2020/07/11

BIHAR-मृतक के स्वजनों ने शव उठाने गई पुलिस टीम को बंधक बनाया

BIHAR-MUZAFFARPUR-थाना क्षेत्र के TARAJIWAR MAN
में FRIDAY की सुबह युवक का शव उपलाते देख गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान TARAJIWAR गाव के BINDAA SAHNI के 40 वर्षीय पुत्र SUSHIL के रूप में की।शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वजनों ने शव को पानी से बाहर निकाला तो मृतक का दोनों पैर बंधा था। वहीं, शरीर पर जख्म के निशान थे। स्वजनों ने बताया कि SUSHIL शहर में RIKSHA चलाता था। गुरुवार को शहर गया तो रात में नहीं लौटा। स्वजनों ने समझा कि शहर में ही रह गया होगा। इधर, सुबह में उसका शव मिलने की खबर मिली। सूचना पर पहुंची हथौड़ी POLICE शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने लगी तो स्वजनों व सगे-संबंधी POLICE को घेर हत्यारोपित की गिरफ्तारी की माग करने लगे। POLICE ने मृतक की पत्‍‌नी ANJU DEVI की शिकायत पर नरमा पश्चिमी निवासी RAMBABU SINGH एवं उसके पुत्र RAJAN KO हिरासत में ले लिया। आरोपित को हिरासत में लेने के बाद मृतक के स्वजनों ने POLICE TEAM को बंधक बना लिया। उनकी माग थी कि हत्यारोपित को ग्रामीणों के हवाले किया जाए। काफी मकसद के बाद मामला शांत हुआ तब आगे की करवाई हुई।