BIHAR-SAMASTIPUR-SP एवं DIU TEAM के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम मुसरीघरारी थाना की POLICE ने मुसरीघरारी CHOWK स्थित NH 28 से एक सब्जी लदे ट्रक को जब्त कर 294 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद की है। वहीं ट्रक के चालक व उपचालक को POLICE ने ARESST कर लिया। गिरफ्तार चालक व उपचालक UP के मेरठ के रहने वाले हैं। उनका नाम JAWED एवं AARIF था। GUPT सूचना के AADHAR PAR छापेमारी की गई। इसी दौरान सब्जी लदे एक ट्रक (UP37 टी-7236) की तलाशी ली गई। उक्त ट्रक में ऊपर से पॉलिथीन की बोरी मैं रखे सड़े-गले करैले को हटाकर 294 कार्टन शराब को जब्त किया गया। शराब की कुल मात्रा 2600 लीटर थी, जब्त की गई सभी शराब ऑफिसर चॉइस एवं मैक्डवेल ब्रांड एवं HARIYANA निर्मिति थे। उक्त दोनों ने बताया कि वे 294 कार्टन शराब लेकर पानीपत हरियाणा से चला था। उक्त शराब को खगड़िया में उतारना था। ट्रक समेत शराब को बरामद करने में एसआई धनेश्वर झा, राजू कुमार, उमाशंकर राम, चंद्रभूषण कुमार, ओंकारनाथ सिंह, धनेश्वर प्रसाद सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Home
Bihar
Samastipur
SAMASTIPUR-SP एवं डीआईयू टीम के निर्देश पर सब्जी लदे ट्रक से 294 कार्टन शराब बरामद किया