2020/07/11

भीषण सड़क हादसा-तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत

UP-शुक्रवार रात करीब 9 बजे के आसपास तेज रफ्तार एक सफारी गाड़ी शहर कोतवाली के डिग्री कॉलेज (Degree college) चौराहे के पास पहुंची थी. तभी एकाएक वो अनियंत्रित हो गई. सफारी ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया.UP के रायबरेली जिले में सड़क हादसे में 4 की मौत। रायबरेली शहर में एक तेज रफ्तार कार देखने को मिला है, जहां पर शुक्रवार देर रात अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे जूस की दुकान को टक्कर मारते हुए बाइक सवार भी चपेट में आ गए,''जिसमें आनन-फानन में सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया | जहां डॉक्टरों द्वारा तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया| वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया बताया जा रहा है यह इनोवा शहर की ओर जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर एक जूस की दुकान में ठोकर मारते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी|  शहर में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई| फिलहाल पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है|पुलिस अधिकारियों के अनुसार मरने वालों की पहचान विनय कुमार वर्मा नया पुरवा शहर कोतवाली , शिवम साहू देव गांव खीरो थाना, विनोद मटिहा कोतवाली शहर और रूपेश उर्फ छोटू देव गांव खीरो थाना के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान रोहित सोनकर बस स्टाप कोतवाली शहर और गिरिजा शंकर मटिहा कोतवाली शहर के रूप में हुई है. घायलों में से एक को लखनऊ रेफर किया गया है तो दूसरा अस्पताल से लापता हो गया है.