2020/07/11

रामाश्रय सिंह की पत्नी से तेजस्वी ने बंधवाई राखी, बोले... बहन को मैं दिलाऊंगा इंसाफ

BIHAR-GOPALGANJ-रामाश्रय सिंह हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे परिजनों के समर्थन में शुक्रवार को बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भोरे पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस हत्याकांड में जदयू विधायक का हाथ है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि हत्याकांड में शामिल लोगों का जदयू विधायक पप्पू पांडेय से सीधा संबंध है।न्यायिक संस्थाओं का बचाने के लिए जनता को जागरूक रहना और खड़े रहना आवश्यक है। उन्होंने जिले में आपराधिक घटनाओं में के पीछे बाहुबली विधायक जदयू पांडेय का ही संरक्षण प्राप्त है।

वहीं तेजस्वी ने मंच से ही गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी को फोन लगाकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही जल्द से जल्द इस मामले में न्याय पूर्ण कार्रवाई करने का आग्रह किया।।मंच के पास ही मौजूद हथुआ के एएसपी अशोक कुमार चौधरी को तेजस्वी यादव ने मंच पर बुलाया और मौजूद लोगों के समक्ष इस हत्याकांड में पुलिस द्वारा की जा रही तत्कालीन कार्रवाई से अवगत करवाया। संबोधन के बाद अनशन पर बैठी रामाश्रय सिंह की विधवा सुनीता सिंह से तेजस्वी ने राखी बंधवा कर न्याय दिलाने का संकल्प लिया और अनशन को जूस पिलाकर तुड़वाया।