झारखंड के बहरागोड़ा में भीषण सड़क हादसा पति, पत्नी और बेटे सहित 5 लोगों की मौत टेलर में कार घुसने से यूपी के 5 लोगों की मौत हादसे में जख्मी एक बच्चा अस्पताल में भर्ती बंगाल के हल्दिया जाने के दौरान हुआ हादसा।
घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत माटिहाना गांव के समीप एनएच 18 पर एक टेलर के पीछे आ रही अर्टिगा कार टकराने से एक ही परिवार के चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
कार में परिवार के 6 लोग सवार थे। परीवार के अन्य तीन घायलों को बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया है। इसमें एक महिला व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों का सीएचसी बहरागोड़ा में ही प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। गंभीर स्थिति में इलाज के लिए जमशेदपुर जाने के क्रम में महिला शशी मौर्या व एक बच्चे की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहार के फतेहपुर से बंगाल के हल्दिया परिवार के साथ जा रहे थे। पुलिस मामले की जानकारी के लिए परिवार वालों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। घटना के संबंध में घायल एक बच्चा जानकारी दिया है।