राज्य के होनहार मेद्यावी छात्रों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार हर पहल करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार काफी बेहतर RESULT हुआ है। लेकिन इसके बावजूद और मेहनत करने की जरूरत है। छात्र-छात्राएं व TEACHER इस दिशा में मेहनत कर भी रहे हैं। ग्रामीण स्तर तक बच्चों को आगे पढ़ाने के लिए उन्हें प्ररित करता रहूंगा।
CBSE की तर्ज पर जैक भी अगली BOARD EXAM में सिलेबस कम करने की तैयारी में है। मंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि लगातार लॉकडाउन में SCHOOL CLOSE रहने से पढ़ाई काफी बाधित हो रही है। अगली BOARD EXAM कहीं परेशानी का कारण नहीं बन जाए। उन्होंने घोषणा की कि अगले BOARD EXAM के सिलेबस को कम किया जाएगा, ताकि बच्चों पर कम समय में अधिक पढ़ाई का बोझ ना हो। जैक ने कहा कि सिलेबस कितना कम किया जाएगा इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। इस पर बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा और इसकी जानकारी सभी स्कूलों व छात्रों को दे दी जाएगी।