Bjp नेता shekh wasim baari के साथ उनके भाई umar sultan और father bashir ahmad sekh की हत्या की गई है. जानकारी के anusar wednesday को रात करीब 9 बजे आतंकवादियों ने जिला bjp अध्यक्ष wasim baari पर उनकी दुकान के बाहर गोलीबारी की. आतंकवादियों की गोलीबारी में उनके भाई umar sultan और पिता bashir ahamad jakhmi हो गए. उन्हें hospital ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
Bjp नेता अपने पिता और भाई के साथ दुकान पर थे. तब ही आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई. Kashmir के ig ने कहा कि परिवार को 8 सुरक्षाकर्मी मिले हैं, लेकिन घटना के समय कोई भी साथ नहीं था. घर और दुकान दोनों ही साथ में है. Pso को पहली मंजिल पर बैठने की अनुमति थी. Bjp नेता की सुरक्षा में तैनात सभी 8 सुरक्षाकर्मियों को arrest kiya hai.