यही नहीं बल्कि उसने पूरी रात पति की लाश के साथ गुजारी और सुबह नौटंकी शुरू कर दी. घरवालों और POLICE के सामने आरोपी महिला ने नाटक किया कि करंट लगने से उसके पति की मौत हो गई. Police भी 20 दिन इसी कहानी के मुग़ालते में रही, लेकिन बीते रविवार को पूरी कहानी ने दूसरा हत्या का मोड़ ले लिया.
औरत प्रेम की कसौटी पर खरी उतरे तो वह सत्यवान को यमराज से लेकर आने वाली sawitri बन जाए और उसके उलट वो बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके की पप्पू देवी बन जाए तो अपने पति को करंट देकर तड़पा-तड़पा कर मार डाले.
चौहटन वृताधिकारी ajeet singh के अनुसार, 15 june को manaram का घर में शव पड़ा मिला. पत्नी pappu devi ने करंट की चपेट में आने से मौत होना बताया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था. परिजनों ने भी इसे करंट से मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद से ही मृतक का भाई तोगाराम लगातार अपनी भाभी पर शक जता रहा था. इस पर परिवार के सदस्यों ने मानाराम की पत्नी से पूछा तो शुरुआत में वह गुमराह करती रही. फिर सख्ती बरतने पर सच उगल दिया.
Hanuram एक बिजली के तार लेकर आया. तार का एक हिस्सा प्लग में लगाया गया और दूसरे हिस्से की गोल रिंग बनाकर गहरी नींद में सो रहे mamaram के हाथ और पैर की अगुंलियों में पहना दी. फिर बीवी ने swetch चालू कर दिया गया. बीवी और उसके प्रेमी के सामने ही मानाराम ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.
Police के अनुसार, pappu devi ने परिजनों को बताया कि गांव में ही रहने वाले hanumanaram नामक युवक से उसके प्रेम संबध थे. इस बारे में पति manaram को पता चल गया था. Hanumanaram के कहने पर दोनों ने मिलकर मानाराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके लिए हनुमानाराम ने ही उसे नींद की गोलियां लाकर दी. Pappu devi ने नींद की गोलियां मानाराम को खाने में दे दी.