2020/07/10

खुश खबरी-इस बार IIT में प्रवेश को 12वीं में 75% मार्क्स जरूरी नहीं

BIHAR-JEE ADVANCED में बैठने वाले छात्र को बड़ी राहत मिलने वाली है. Advanced में pass छात्र अगर 12वीं में 75% marks या top 20 पर्सेंटाइल में शामिल नहीं भी हैं, तो भी उनका admission इस बार IIT में हो जायेगा. JOINT इंप्लिमेंटेशन कमेटी  की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं.इस बार IIT में ADMISSION के लिए केवल 12वीं PASS होना ही काफी है. बैठक में कहा गया कि CBSE और सीआइएससीइ के साथ अन्य राज्यों में 12वीं EXAM रद्द हुई है. रद्द परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके अपनाये जा रहे हैं. इससे छात्र के marks प्रभावित हो सकते हैं. अब तक iit में admission के लिए jee advanced में  pass छात्र 12वीं में कम-से-कम 75% marks या board के top 20 पर्सेंटाइल में शामिल होना होता था. वहीं, एससी-एसटी स्टूडेंट्स को 12वीं में कम-से-कम 65% नंबर होना जरूरी था.