2020/07/10
बिहार में डबल मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप
BIHAR-MUNGER जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाया है। POLICE की सख्ती और खौफ से बेफिक्र नक्सलियों ने एक गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की। गांव के 2 लोगों काे गला रेतकर हत्या मार डाला। POLICE GHATNAASTHAL PAR पहुंची। ग्रामीणो से पूछताछ की। नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बार गांव में डर और तनाव है। लोग कुछ बोल नहीं रहे।जानकारी के अनुसार, HAWELI खड़गपुर में गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने बघेल गांव के BURZLAL टुड्डू और जटतरी गांव के ARUN ROY की गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सलियों का जत्था गुरुवार की देर रात दोनों गांव पहुंच कर BURZLAL और ARUN ROY को घर से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। घर से लगभग एक KM दूर बघेल पहाड़ी के नीचे दोनों की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों की गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर पुलिस मुखबिरी करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। FRIDAY की सुबह POLICE घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, इलाके में POLICE ने SEARCH OPERATION भी शुरू कर दिया।