2020/07/10

बिहार के बगहा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 4 नक्सली ढेर

BIHAR-पश्चिम champaran जिले के बगहा के हरनाटांड़ स्थित walmiki tiger reserve के जंगल में stf और ssb के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। मौके पर कई थानों की police पहुंच चुकी है। stf व ssb की संयुक्त कार्रवाई में police के जवानों को ये सफलता मिली है। कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद आज सुबह police ने नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त किया और चार नक्सलियों को मार गिराया है। police-नक्सली मुठभेड़ जहां हुई, वो इलाका घने जंगल से घिरा है और नक्सलियों ने वहां डेरा जमा रखा था। नक्सलियों के पास से तीन असलहे मिलने की भी सूचना है।