2020/07/19

बड़ी खबर-समस्तीपुर DM कोरोना पॉज़िटिव, इस अधिकारी को दी गई जिम्मेदारी

BIHAR-Samastipur के DM Shashank Subhankar भी Corona positive हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वे home quarantine हो गए हैं। जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ज़िलाधिकारी के Corona positive होने की सूचना से लोग भयभीत हो गए है। ज़िला सूचना पदाधिकारी ने जलाधिकारी के पॉज़िटिव होने की पुष्टि की है। फ़िलहाल यह ट्रूनेट की जांच की रिपोर्ट है। सैम्पल को Patna भी भेजा गया है। जिले में दो दिनो के अंदर विभागीय लोगों की जांच कराई गई है। अपर समाहर्ता विनय कुमार राय को दैनिक कार्यों के लिए अधिकृत किया गया है।


Dm, स्वास्थ्य व police प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने व social distance का पालन करने की जानकारी दी जा रही है, ताकि Corona positive community में न फैले। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है। इसमें से आठ की मौत हो चुकी है, जबकि 406 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे अब जिले में 260 एक्टिव मरीज बचे हैं।