रिया की शिकायत के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन दो शख्स पर भद्दे मैसेज और धमकी देने का आरोप लगा है.
इस बारे में एक पुलिस अफसर ने बताया है- रिया चक्रवर्ती के कहने पर दो इंस्टाग्राम होल्डर्स के खिलाफ सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
बताया गया है कि आईपीसी की धारा 507, 509 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत ये शिकायत दर्ज की गई है.रिया चक्रवर्ती ने शनिवार को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में इन दो शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने भी दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना हो गया है. एक महीने में इस मामले के समीकरण काफी बदल गए हैं.
जब से एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है, वे सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी उस एक इमोशनल पोस्ट ने मामले को और उलझा दिया है.