DESK-MP-के BALAGHAT जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें सिर्फ 4 दिन के अंदर 3 लोगों ने एक के बाद एक फांसी लगाकर SUCIDE कर ली.
सबसे पहले BALAGHAT के LANJI निवासी 22 वर्षीय RAJESH ने 12 जुलाई को अपने खेत के एक पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अपने प्रेमी की SUCIDE की खबर मिलते ही उसकी प्रेमिका 19 वर्षीय SANGUTA BAI TEKAM ने भी 4 दिन बाद यानी 16 जुलाई को अपने घर के पास खेत में फांसी लगाकर SUCIDE कर ली.
Janki uek नाम की युवती को पता चला कि उसकी सहेली सगुंता बाई ने sucide कर लिया है, सगुंता बाई ने घर के पास के जंगल में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है. तो janki ने भी उसी के पास पेड़ पर ek chunri se फांसी लगाकर sucide कर ली. सगुंता बाई और janki रिश्ते में बहन भी लगती थीं.
बताया जा रहा है कि सगुंता बाई की शादी राजेश से होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाई. इसके चलते राजेश ने फांसी लगाई. इसके बाद राजेश के वियोग में सगुंता ने भी खुदकुशी कर ली.पुलिस पूरी मामलों के लेकर जांच कर रही हैं।पोस्टमार्टम के लिए लड़की का शव भेजा गया गया हैं।