2020/07/19

बड़ी खबर अभी अभी-Bihar से Delhi जा रही Bus Car से टकराकर पलटी, छह की मौत, 20 की हालत नाजुक

DESK-UP-BIHAR के MADHUBANI से कामगारों को लेकर DELHI जा रही बस UP कन्नौज  के सौरिख के पास एक CAR से टकरा कर पलट गई। इस ACCIDENT में बस में सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हुई हैं।

 घायलों को सौरिख और सैफई के Hospital भेजा गया है। यह accident Lucknow-AGRA EXPRESS वे पर रविवार तड़क सुबह हुआ।

बताया जा रहा है lockdown के बाद से बड़ी संख्या में कामगार और प्रवासी (migrant labour) अपने काम पर लौटने लगे हैं। इसी कड़ी में BIHAR के Madhubani से एक Sleeper bus कई लोगों को लेकर delhi जा रही है। 

Bus expressway से होकर गुजरते समय सौरिख के करीब सामने खड़ी एक लग्जरी car से bus की टक्कर हो गई। बस की रफ्तार तेज होने से टक्कर भी तेज हुई और दोनों ही गाड़ियां पलट कर expressway से नीचे जा गिरी।

सौ थाना की police और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग team भी पहुंच गई। लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें 6 लोगों की मौत की बात सामने आई है। 

बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर सौरिख के पास पहले से ही एक किनारे खड़ी हुई थी। Accident me दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।