DESK-karnatak में एक महिला को अपने पति का शव अंतिम संस्कार के लिए ठेले पर ले जाना पड़ा। रिश्तेदार शव को कंधा देने को तैयार नहीं हुआ उसको शक था कि कोरोना से मौत हुआ हैं।
बेलागवी का अथानी थालुक में मृतक की पत्नी और बेटे को शव को ठेले पर रखकर ले जाते हुए देखा गया। युवक की मौत दो दिन पहले घर पर हुई। परिवार के सदस्यों के अलावा कोई भी दोस्त या रिश्तेदार उनके घर नहीं आया।
बाद में रिपोर्ट निगेटिव आई। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों और कई जगह संक्रमित व्यक्तियों के शव के साथ इस तरह का व्यवहार देखा गया है। कई जगह तो शवों को JCB और tractor में रखकर ले जाया गया है।