2020/07/19

बड़ी खबर-सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव, 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत

DESK-GUJRAT-Ahmedabad घटना ढोलका स्थित चिरिपाल ग्रुप की विशाल fabric unit में हुआ हैं।कपड़े की FACTORY में  chemical waste tank  की सफाई के दौरान 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. 

रूरल के police उपाधीक्षक Nitesh Pandey ने News ANI में बताया, 'चार मजदूर एक केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी केमिकल वेस्ट टैंक से जहरीली गैस लीक हो गई. 

इस जहरीली गैस की चपेट में आने से चारों मजदूरों की मौत हो गई. इस मामले में fir दर्ज की जा रही है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है.अभी तक poisonous gas leak होने की वजह का पता नहीं चला है.