रूरल के police उपाधीक्षक Nitesh Pandey ने News ANI में बताया, 'चार मजदूर एक केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी केमिकल वेस्ट टैंक से जहरीली गैस लीक हो गई.
इस जहरीली गैस की चपेट में आने से चारों मजदूरों की मौत हो गई. इस मामले में fir दर्ज की जा रही है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है.अभी तक poisonous gas leak होने की वजह का पता नहीं चला है.