2020/07/19

Bihar से बड़ी खबर-महिला और 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या जांच में जुटी police

BIHAR-CHAPRA-JALALPUR थाना क्षेत्र के GS बंगरा गांव की नहर में एक महिला व दो बच्चों के शव के नहर के पानी में बहते देख पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की जमकर भीड़ लग गई।घटना की सूचना POLICE को दी गई मौके पर POLICE पहुंच कर तीनों शवों को नहर के पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

जानकारी के अनुसार शनिवार को 3 बजे के आसपास किसी ग्रामीण ने महिला के शव को नहर में उपलाते देख शोर मचाया। इसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने और दो बच्चों के शव को उपलाते हुए देखा।इसी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।Police ने 35 वर्षीय महिला एवं 8 वर्षीय तथा 4 वर्षीय दो बालकों के शव को निकाला। 

Police ने बताया कि महिला एवं चार वर्षीय बालक की गला रेत कर तथा आठ वर्षीय बालक की गला दबा कर हत्या कर दी गई है। शवों की स्थिति देखने के बाद पुलिस ने बताया कि किसी रंजिश में तीनों की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। तीनों शवों में किसी की पहचान नहीं हो सकी हो सकी है। 

Police ने बताया शवों को बरामद कर postmortem के लिए छपरा Sadar Hospital भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।