2020/07/19

समस्तीपुर सेक्स रैकेट में Hotel संचालक व कर्मी समेत चार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुआ

BIHAR-SAMASTIPUR जिला में सेक्स रैकेट में STATION ROAD  स्थित एक hotel से आपत्तिजनक अवस्था मेंं पकड़े गए 2 युवक और HOTEL कर्मी व संचालक समेत चार के विरुद्ध friday को नगर थाना में FIR दर्ज हुआ हैं।

Thurday को देह व्यापार की सूचना पर सदर dsp pritish kumar के नेतृत्व में police ने hotel से आपत्तिजनक अवस्था में दो युवक और युवती को arrest किया था।

VISHAL rest House के मालिक विनय प्रसाद को भी नामजद किया गया है।hotel से arrest युवक की पहचान बंगरा थाना के कोठिया निवासी saroj kumar और सरसौना गौसपुर निवासी 
Shambhu kumar के रुप में हुई है। Hotel कर्मी amit kumar मुफस्सिल थाना के jitwarpur चौथ का रहने वाला है।

Police ने होटल के कर्मी amit kumar को भी arrest कर लिया था। police को पूछताछ में उसने बताया कि होटल मालिक की सहमति पर बाहर से लड़कियों को बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर hotel में लाकर देह व्यापार कराता था। थानाध्यक्ष sitaram prashad ने बताया कि सभी पर fir darj ली गयी है। सभी को जेल भेजा जा रहा है।