2020/07/18

सावधान-Bihar के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ व्रजपात की चेतावनी

Bihar के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में व्रजपात का कहर एक बार फिर आ सकता है। Weather forecast department ने चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों को alert रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 जुलाई शनिवार से अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना रहेगी।

Nepal के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और पूर्वी Bihar के कुछ जिले जैसे सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में ज्यादा रहने की संभावना है।

Weather forecast department ने कहा कि मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के मुताबिक राज्य के उत्तरी Bihar के Nepal से सटे जिलों और साथ लगें जिलों में 18 जुलाई से अगले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश और कई जगहों पर व्रजपात की संभावनाएं हैं।