2020/07/18

बड़ी खबर-समस्तीपुर CSP संचालकों से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 अपराधी को किया अरेस्ट

BIHAR-समस्तीपुर जिला पुलिस ने CSP संचालक से लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए  तीन अपराधी को गिरफ्तार किया। समस्तीपुर नगर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी विकास वर्मन ने बताया कि इन अपराधियों ने 15 जुलाई को खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा चौक के पास बैंक से पैसा निकासी कर लौट रहे तीन ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से अपराधियों ने 8 लाख 55 हजार रुपये लूट लिए थे। 

एसपी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा खानपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। इस घटना का उद्भेदन के लिए डीएसपी सदर प्रीतिश कुमार नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी जिसमे खानपुर थाना सहित वारिसनगर, कल्याणपुर, मुफ्फसिल, नगर थाना और डीआईयू के द्वारा की गयी।

सुचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान और CCTV footage के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गयी इस मामले में लुटे गए 8 लाख 55 हजार रुपये में से 5 लाख 5 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त दो अपाचे बाइक सहित चार मोबाइल  बरामद हुआ है। 

साथ ही रूपये का बैग भी बरामद किया गया है। इस मामले  तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष फरार अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। 

पलटन सहनी की रिपोर्ट