2020/07/18

नाबालिग लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, रेप के आरोपी 84 साल के बुजुर्ग का होगा DNA टेस्ट

DESK-सुप्रीम CAURT  ने नाबालिग के rape  के आरोपी एक 84 year के बुजुर्ग के DNA टेस्ट का आदेश दिया है. Court ने आदेश दिया है कि बच्चे के father का पता लगाने को बच्चे और आरोपी दोनों का DNA टेस्ट कराया जाए.

Kolkata highcourt से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जमानत के लिए अर्जी सुप्रीम कोर्ट आई. जस्टिस अशोक भूषण की अगुआई वाली बेंच ने ये आदेश दिया है. घटना के समय आरोपी 76 year का था.

घटना west bangal के matigara इलाके की है, जो 2012 में हुई थी. 14 yaer की girl से rape का आरोपी 84 साल का बुजुर्ग है. Rape के बाद लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया था.

Supreme court ने बच्चे के पिता का पता लगाने को बच्चे और आरोपी दोनों का dna test करा कर मिलान करने को कहा है. सीनियर वकील Kapil sibal ने आरोपी के बचाव में उसकी year और सेहत का हवाला देते हुए उसके rape के नाकाबिल होने की दलील दी थी.