BIHAR-DARBHANGA-लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के गुरुग्राम से DARBHANGA की सिरहुल्ली तक अपने बीमार पिता को साइकिल से ले आनेवाली साइकिल GIRL के नाम से मशहूर ज्योति को साइकिलिंग की ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. इसकी व्यवस्था एसएसपी बाबूराम ने कर दी है. शुक्रवार को SSB ने JAYOTI को पिता MOHAN PASWAN के साथ OFFICE कक्ष में बुलाया और इस संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि NATIONAL स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खेल विभाग में कार्यरत लिपिक SANJEEV KUMAR JAYOTI साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षित करेंगे. JAYOTI को जिस चीज की HELF होगी, POLICE प्रशासन उसे मुहैया करायेगा. बता दें कि बीमार पिता को साइकिल पर बैठा कर HARIYANA के गुरुग्राम से DARBHANGA स्थित अपने घर तक आनेवाली ज्योति मीडिया के जरिये सुर्खियों में आयी और फिर उसके हौसले की हर तरफ चर्चा हुई.