2020/07/11

बिहार में आईटीआई छात्रों को पोशाक व जूता के लिए 3-3 हजार मिलेंगे

BIHAR-PATNA इस साल 2020-21 सत्र से सरकार राज्य के ITI के छात्र को पोशाक और जूता की राशि मिलेगी। सालाना 3 हजार रुपए की दर से सरकारी ITI के छात्र- छात्राओं को उनके A/C में राशि दी जाएगी।

श्रम संसाधन मंत्री VIJAY KUMAR SINHA ने बताया कि इस साल इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। इस राशि से छात्र 2 जोड़ी पोशाक और एक जोड़ी जूता खरीद सकेंगे। आवश्यकता अनुसार समय-समय पर राशि में संशोधन भी किया जाएगा।

Iti के माध्यम से नियोजन व प्रशिक्षण निदेशालय को छात्र-छात्राओं की नामांकन रिपोर्ट मिलेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर राशि दी जाएगी। संस्थान में नामांकित सभी ट्रेड के स्टूडेंट को इस योजना का लाभ मिलेगा।

 ITI खुलने के बाद राशि भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य के 149 सरकारी ITI के लगभग 27 हजार छात्र-छत्राओं को मिलेगा। इस योजना में विभाग को लगभग 8 से 10 करोड़ की राशि सालाना खर्च करनी होगी।