2020/07/11

उर्वशी रौतेला ने फिर बरपाया कहर, तसवीर देख बोले फैंस- मेरे सवालों का जवाब दो

एक्ट्रेस  (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्‍होंने एक और तसवीर शेयर की है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तसवीर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तसवीर पर फैंस जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.




उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की थी. इस तसवीर में वो व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने तसवीर शेयर करते हुए लिखा था, "मेरा बॉयफ्रेंड फरवरी 30 के जैसा है. उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है."

एक यूजर ने लिखा,' आपकी ड्रेस बेहद खूबसूरत है.' एक और यूजर ने लिखा,' मेरे सवालों का जवाब दो.' एक और यूजर ने लिखा,' बेहद प्‍यारी लग रही है मैम.' एक यूजर ने लिखा,' मैं आपको बहुत बड़ा फैन हूं मैम.'