तीनों बैंक से रुपये की निकासी कर बाइक से घर या रहे थे। इसी बीच बाइक सवार पांच अपराधियों ने हथियार दिखाकर रुपये से भर बैग लूटकर भाग निकले। जांच में जुटी पुलिस।
ब्रह्गामा गांव निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मनजीत चौधरी सेंट्रल बैंक की दिनमनपुर शाखा से 5 लाख, खैरी गांव निवासी शशिभूषण सिंह 2 लाख 65 हजार एवं विमलेश कुमार 90 हजार की निकासी कर एक ही बैग में रखकर बाइक से घर की ओर आ रहे थे।
खतुआहा चौक से कुछ दूर आगे ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में बैठे अपराधियों ने संचालक की बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया। दो लूटेरा हाथ मे पिस्टल लेकर उतरा और रुपये से भरा बैग लूटकर भाग निकला।
पीड़ित मनजीत चौधरी ने बताया कि हम लोग अपना-अपना रुपया लेकर एक ही बाइक से घर जा रहे थे।इसी दौरान बाइक सवार पांच अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बताया कि लूट घटना की जांच की जा रही है।