BIHAR-समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत वार्ड 11 गुड़िया टोल में बच्चों के बीच आपसी झगड़े के कारण बच्चे के पिता के साथ जमकर मारपीट हुई। जिसमें बच्चे के अभिभावक जख्मी हो गए । जिसका इलाज स्थानीय परिजनों द्वारा विभूतिपुर पीएचसी में कराया गया। वहीं विभूतिपुर थाने में एक आवेदन देते हुए पीड़ित कमलेश राम पिता जोगेश्वर राम ने कहा है कि बुधवार की सुबह लगभग 5:30 बजे शौच करने जाने के क्रम में पहले से घात लगाए राजकुमार राम, राजेंद्र राम, श्रवण राम तीनों पुत्र महेंद्र राम, महेंद्र राम पिता चेतराम एवं महेंद्र राम का जमाई शिवकुमार राम ने मुझे लाठी डंडे एवं पिस्तौल के बल पर घेर लिया और जान से मारने की नियत से लाठी एवं पिस्तौल के बट से मेरे सिर पर वार किया घायल कर दिया। वहीं मिथिलेश कुमार के गर्दन से शिवकुमार ने 8000 का सोने का हनुमान शक्ति छीन लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट-पलटन सहनी