2020/07/15

समस्तीपुर-सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के निदेशक की माता का निधन

BIHAR-SAMASTIPUR- विभूतिपुर प्रखंड के बहुचर्चित विद्यालय सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल +2 दाहु चौक के निदेशक- विजय कुमार चौधरी की माता एवं सी. एच. हाईस्कूल दलसिंहसराय के सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र चौधरी की 90 वर्षीय धर्मपत्नी- देवता देवी का निधन उनके आवास वाजिदपुर बंबईया में हो गया। ग्रामीणों के अनुसार वे मृदुभाषी एवं गरीबों के सहयोगी महिला थी। उन्हें किसी का दु:ख- दर्द बर्दाश्त नहीं होता था। ग्रामीणों ने कहा कि उनके निधन से अभूतपूर्व क्षति हुई है। आपको बता दें कि वे अपने पीछे दो पुत्र रत्न- कृष्ण कुमार चौधरी, विजय कुमार चौधरी। चार पोता- दीपक कुमार चौधरी, विकास कुमार चौधरी, धीरज कुमार चौधरी,रवि राज। दो पोती- मुस्कान, ज्योति सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं।

रिपोर्ट-संजय कुमार सिंह