2020/07/14

समस्तीपुर में श्रीनि ने CBSE 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक प्राप्त कर देश का बढ़ाया मान

BIHAR-SAMASTIPUR- सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया श्रीनि ने।  कृषि विभाग बिहार सरकार में पदस्थापित रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने जिले का मान बढ़ाया है। श्रीनि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों को दिया। श्रीनि ने कहा कि कदम चूम लेती है खुद बढ़ के मंजिल मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे।श्रीनि आगे चलकर आई ए एस बनाना चाहती है। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, विनीत  कुमार, मिक्की कुमारी, लक्की कुमारी, अभिषेक कुमार, अमित कुमार सिन्हा, वीणा देवी, साधना कुमारी, आराधना कुमारी, अशोक कुमार वर्मा, अमर कुमार वर्मा, अजित कुमार वर्मा, अभिलाषा वर्मा, आशा वर्मा, आदि ने इस सफलता पर श्रीनि रंजन को इस सफलता पर बधाइयाँ दी।