BIHAR-SAMASTIPUR- रोसड़ा अनुमंडल के भिरहा पुरब पंचायत के वार्ड संख्या 01 भोरहा गांव निवासी राजकुमार यादव के 16 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी अपने घर में सोई थी 12:00 बजे रात्रि में विषैला सर्प हाथ में काट लिया स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ला रहा था अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई लोगों ने निशा कुमारी को मृत अवस्था में अपने घर लाया इसके बाद लोगों ने विषैला सांप को खोजबीन करने लगा विषैला सर्प निशा कुमारी के कपड़े में लिपटा हुआ बैठा था स्थानीय लोगों ने देखा और सांप को मार डाला स्थानीय लोगों ने बताया निशा को सांप काटे वह मर गई तो लोगों ने डंडे से विषैला सर्प को मार डाला और उस लड़की के साथ ही सांप को भी दफन कर दिया छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।जिसने मारा वह भी मरा लड़की के साथ लोगों ने उसे भी दफना दिया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।