BIHAR-SAMASTIPUR-विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा में आम से लदे पिकअप के लूट मामले में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलोथ निवासी मोहम्मद प्यारे ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए4 अज्ञात लोगो को नामजद किया हैं।दर्ज प्रथमिकी में कहा कि सोमवार की देर रात लाट बसैपुरा से आम लोड कर रोसड़ा जाने के क्रम में बिशनपुर चौक से लाल रंग की सेंट्रो कार से चार अपराधी पीछा कर रहे थे। जैसे ही विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा बांध के निकट पहुंचते ही कार सवार पिक से आगे बढ़कर गाड़ी रोक दिया।तथा गाड़ी में घुसकर पिस्तौल के बल पर चाभी चीन लिया एवं चालक को अपने कब्जे में लेकर लगभग 10 किलोमीटर आगे जाकर उसे छोड़ दिया।उप चालक भगने में सफल रहा। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि पिकअप लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।मामले का जल्द ही उदभेदन किया जाएगा।
Home
Bihar
Samastipur
SAMASTIPUR-पिस्टल के बल आम से लदा हुआ पिकअप की लूट, प्राथमिकी दर्ज,जांच में जुटी पुलिस