BIHAR-SAMASTIPUR विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के CBSE नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त एक मात्र + 2 विद्यालय सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल आर.डी. कंपलेक्स बी. बंबईया, दाहु चौक के विद्यार्थियों ने सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित दसवीं के exam result में विगत वर्षों की भांति अपना जलवा बरकरार रखा। इस वर्ष के exam result में विगत वर्षों के ही जैसे शत- प्रतिशत सफलता लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। इस विद्यालय के राजन कुमार ने 95. 2% अंक लाने का कार्य किया। वहीं 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को school के निदेशक- विजय कुमार चौधरी, प्राचार्य- प्रकाश कुमार ठाकुर,उप प्राचार्य-दीपक कुमार चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही बच्चों ने बताया कि school का प्रबंधन सदैव विद्यार्थियों के शिक्षण एवं मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहा है। विद्यालय के शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि हम सभी इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। हमारी इच्छा है कि हम सभी आगे पढ़कर देश हित के लिए IAS,IPS बनने का काम करें और अपने school एवं teachers का मान देश की पृष्ठभूमि पर अग्रिम रखें।
रिपोर्ट-संजय कुमार सिंह