2020/07/16

बिहार में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-बिहार के भोजपुर में गुरुवार की सुबह हत्‍या का फेंके गए एक युवक के शव काे देखकर सनसनी फैल गई। घटना से गुस्‍साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध-प्रदर्शन किया।

 इस दौरान लॉककडाउन के बावजूद भीड़ लग गई। लॉकडाउन की सख्‍ती की घोषणा के बावजूद पहले ही दिन इसके प्रावधान हवा हो गए। घटना भोजपुर जिले के धोबहा ओपी क्षेत्र क्षेत्र अन्तर्गत कड़रा मठ के समीप की है।

निवासी राकेश गोसाईं बुधवार को घर से आरा शहर गया था। रात में वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कड़रा मठ के समीप उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात करीब बारह बजे के बाद ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे पड़े शव और बाइक पर पड़ी। इसके बाद भीड़ जमा हो गई।

के पास बुधवार की देर रात एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सड़क किनारे से उसका शव बरामद किया गया। मृतक 20 वर्षीय राकेश गोसाई धोबहा ओपी भदेयां गांव निवासी अशोक गोसाईं का पुत्र था। उसे सिर के पास गोली मारी गई।

धोबहा पुलिस गुरुवार की सुबह पहुंची। धोबहा ओपी प्रभारी लक्ष्मी पटेल ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही हैं।