2020/07/11

किशोरी का अपहरण कर तीन दिनों तक किया रेप, मरणासन्न स्थिति में छोड़कर हुआ फरार

DESK-JHARKHAND-गिरिडीह जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है।गावां थाना क्षेत्र के गोबरदाहा में एक किशोरी को अपहरण कर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना गत तीन जुलाई की है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने गावां थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थाना को दिए गए आवेदन के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी तीन जुलाई को शौच करने के लिए गांव से कुछ दूर खेत की ओर गई थी। तभी गोबरदहा निवासी 20 वर्षीय तालो टुड्डू- पिता वर्षा टुड्डू उसे उठाकर एकांत जंगल की ओर ले गया, जहां तीन दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस बीच परिजन लगातार उसकी खोजबीन करते रहे। लेकिन कुछ पता नहीं चला। तीन दिनों के बाद वह दुष्कर्मी के चंगुल से किसी तरह भागकर अपने घर आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। उक्त मामले को लेकर गांव में ही पंचायती कर मामले को रफा दफा करने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन बात नहीं बनी। इधर शुक्रवार को परिजन पीड़िता के साथ गावां थाना पहुंचे व प्राथमिकी दर्ज करवाई। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि नाबालिग के आवेदन पर गावां थाना में कांड संख्या 95/20 दफा 366 ए, 376 भादवि एवं 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।