2020/07/11

ब्लैकमेल-महिला ने घर बुलाकर संत का बनाया अश्लील वीडियो…10 लाख की रखी डिमांड

DESK-RAJASTHAN-जोधपुर- बाड़मेर के एक संत को जोधपुर की एक महिला ने हनी ट्रेप का शिकार बनाया। इस महिला ने संत को अपने घर बुलाकर उसके साथ अश्लील विडियो बनाया और दो दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट भी की। महिला ने वीडियो बनाने के बाद संत को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए भी मांगे।

10 लाख रुपए मांगे, एटीएम और गाड़ी की चाबी भी छीनी
संतने महिला और उसके साथियों का विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने धमकाते हुए संत से दस लाख रुपए मांगे। साथ ही उन्होंनेसंत के दो एटीएम कार्ड और गाड़ी की चाबी भी छीन ली। इसके बाद आरोपियों ने संत को छोड़ दिया। घटना के बाद संत सीधे थाने पहुंचे और तीनों के खिलाफ केस दर्जकरवाया।पुलिस ने संत का मेडिकल चेकअप कराकर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


महिला संत को पहले से जानती थी और उसने माता पिता से मिलने के बाहने संत को अपने घर में बुलाया था। इसके बाद महिला ने कहा कि थोड़ी देर में उसके माता पिता आकर संत मिलेंगे और बीयर बोतल लेकर आ गई। संत ने बीयर पीने से मना किया तो महिला जबरदस्ती करने लगी। उसके दो दोस्त भी मौके पर आ गए और तीनों ने संत के साथ मारपीट कर जबरन अश्लील वीडियो बनाया और फोटो भी खींच लिए।