2020/07/11

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- चुनाव कराने की जल्दी में लोगों की जान खतरे में मत डालिए

BIHAR-PATNA-चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने शनिवार को किए गए अपने ट्वीट में लिखा है कि देश के कई राज्यों की तरह बिहार में भी करोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकारी तंत्र और संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा चुनाव की तैयारियों में लगा है। नीतीश कुमार जी ये चुनाव नहीं करोना से लड़ने का वक़्त है। लोगों की ज़िंदगी को चुनाव कराने की जल्दी में ख़तरे में मत डालिए।चुनाव आयोग ने कहा-बिहार विधानसभा का चुनाव समय पर होगा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार में फेक चुनाव नहीं होने देंगे। राजद परंपरागत प्रचार के बिना चुनाव में नहीं जाएगा। वे 10 सर्कुलर रोड में जिलाध्यक्षों और विधायकों-विधान पार्षदों को संबोधित कर रहे थे। कहा- हमारे नेता लालू प्रसाद अक्टूबर तक जेल से बाहर होंगे, ऐसी पूरी उम्मीद है।

लोजपा अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान भी कोरोना के कारण अभी बिहार में चुना व के पक्ष में नहीं हैं। शुक्रवार को एक बार फिर वर्तमान परिस्थिति में चुनाव की पहल पर चिराग ने साफ कहा कहा कि कोरोना महामारी के बीच चुनाव करना ना तो लोकतंत्र के लिए सही है और ना ही जनता के हित में है।