2020/07/11

बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा पिकअप वैन पलटने से 2 की मौत-13 की हालत नाजुक

BIHAR-PATNA-शनिवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा गांव के पास सवारियों से ठसा-ठस भरी पिकअप वैन पलट गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। दुर्घटना में पिकअप वैन पर सवार 15 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। 
इलाज के क्रम में दो की मौत हो गई। जबकि 13 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।