आजमगढ़ जिले के कस्बा संजरपुर के भवनगावा गांव निवासी punam पुत्री jiyalal वर्तमान में मेरठ के shiv शक्ति नगर में स्वजनों के साथ रहती है। करीब 3 year पहले एक मिस कॉल से उसका मवाना थाना क्षेत्र के कौल गांव निवासी manish पुत्र sohanveer से प्रेम-प्रसंग हो गए थे।
Manish इलेक्ट्रीशियन है और मेरठ से सामान लाने के दौरान दोनों की मुलाकात होने लगी। punam ने जब शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने इन्कार कर दिया। मंगलवार दोपहर प्रेमिका स्वजनों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई, जहां शादी को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ।
शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने प्रेमी को जेल भिजवाने की धमकी देते हुए 112 पर कॉल कर दी। वहां पहुंची पुलिस प्रेमी समेत दोनों पक्षों को थाने ले आई और प्रेमी को हवालात में बंद कर दिया।
शादी को लेकर दोनों पक्षों में कई घंटों तक थाने में जद्दोजहद हुई। शाम करीब पांच बजे प्रेमी शादी के लिए राजी हुआ। इसके बाद प्रेमी युगल chc परिसर में बने शिवमंदिर पहुंचे और माला पहनाकर एक दूजे के हो गए। so satish ने बताया कि दोनों बालिग हैं और शादी की रजामंदी के तहत लिखित में समझौता कर चले गए