इस POSTER में लिखा है- मेला फिर लगेगा। गुर्जर फिर आएगा। खास बात यह है कि इस POSTER में SACHEEN पायलट के साथ ही UP के CM YOGI ADITYANATH की तस्वीर भी लगी है।WEDNESDAY को JAYPUR-AAGRA NATIONAL हाईवे पर POSTER लगा हुआ यह TRUCK नजर आया।
पायलट के प्रभाव वाले दौसा सहित 10 जिलों में HIGH ALERT कर दिया गया। दौसा में बुधवार को भी कई CONGRESS पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा, अलवर में नाराज समर्थकों ने CM गहलोत का पुतला फूंका था।
पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर RAJASTHAN CONGRESS में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। वहीं देशभर में कांग्रेस सहित कई राजनीतिक लोगों ने इस घटनाक्रम पर दुख व्यक्त करने के साथ ही सचिन के प्रति सहानुभूति दिखाई। राजस्थान में कई जगह प्रदर्शन हुए।