2020/07/22

समस्तीपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं फिर मिले आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव

BIHAR-SAMASTIPUR- कोरोनावायरस का सिलसिला थम नहीं रहा हैं दिनोंदिन करोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है।जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा।

 इससे लोगों में काफी दहशत है। TUESDAY को कोरोना पॉजिटिव के आधा नए मामले सामने आए। इनमें SARAIRANJAN के 5 और SHIVAJINAGAR के एक युवक संक्रमित बताए गए हैं।

इसके अलावा शहर के KASHIPUR के एक और SARAIRANJAN के एक मरीज की DEATH भी हुई। सभी की रिपोर्ट स्वास्थ्य प्रशासन ने जारी की है। इसकी पुष्टि डीपीआरओ ने की है। 

इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 807 हो गई है। इसमें से 10 की मौत हो चुकी है, जबकि 449 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे अब जिले में 358 एक्टिव मरीज बचे हैं।

DM, HEATH व POLICE प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने व शारीरिक दूरी का पालन करने की जानकारी दी जा रही है, ताकि कोरोना पॉजिटिव  न फैले।