2020/07/22

समस्तीपुर --दो युवक नदी में डूबा ,शव को ढूंढने में जुटा NDRF और ग्रामीण

बिहार समस्तीपुर जिला से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जो पूरे देश भर में कोरोना वायरस को लेकर lockdown हैं।

एक मामला आ रहा हैं जो पुल पर selfe लेने के क्रम में रामभद्रपुर के निकट railway पुल से दो किशोर शांति नदी में गिर गया। इस घटना की सूचना पहले ग्रामीणों को मिली इसके बाद Police को खबर दी कि 2 किशोर नदी में डूब गया।

सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशासन के द्वारा NDRF के सहयोग से दोनों की तलाश की जा रही है। लेकिन दोनों का शव नही मिल पाया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर railway  पुल के पाया नंबर 16 के समीप मवेशी चराने के क्रम में गांव के ही दो युवक पुल के ऊपर सेल्फी ले रहा था। इसी क्रम में दोनों शांति नदी में गिर गया। गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों की डूबने की खबर हैं।

दोनों की पहचान रामभद्रपुर गांव के vikku roy  के 14 वर्षीय पुत्र vikash kumar दूसरा गांव के ही hari nandan roy के पुत्र 15 वर्षीय saman jeet kumar  के रूप में की गई है।इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है।