2020/07/22

समस्तीपुर में प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था police ने प्रेमी युगल को किया बरामद

BIHAR-SAMASTIPUR-जिला से एक  प्यार का मामला सामने आ रही हैं।एक युवक को नाबालिंग लड़की से love हो गया था और उसे लेकर फरार हो गया था।

हलई POLICE ने चार दिन पहले दरबा पंचायत से भागे एक प्रेमी युगल को TUESDAY की शाम बरामद कर लिया।

मालूम हो कि दरबा पंचायत से चार दिन पहले एक युवक अपने ही गांव की एक नाबालिग प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था। 

लड़की के father द्वारा हलई ओपी में स्थानीय चार लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया था। इसके साथ ही POLICE एवं ग्रामीणों द्वारा लड़के वाले के परिजनों पर लड़की को बरामद कराने के लिए पावर दबाव दिया जा रहा था। 

विवश होकर लड़के के अभिभावक ने पुलिस के सहयोग से VAISHALI जिले के गोरौल से दोनों प्रेमी युगल को बरामद कर लिया है।