वहीं इस मामले में POLICE का कहना है कि आरोपी HEAD CONSTABLE PANNALAL CHAUDHRI नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, उसकी MEDICAL REPORT आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. अगर वो दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
HEAD CONSTABLE का VIDEO वायरल होने के बावजूद POLICE की तरफ से अब तक कोई ACTION नहीं लिया गया. इस बात को लेकर गांव वालों में आक्रोश है, उनका है कि अगर दोषी POLICE वाले के खिलाफ कोई ACTION नहीं की गई तो वो इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे. HEAD CONSTABLE ने भागने की पूरी कोशिश की लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़कर POLICE के हवाले कर दिया. महिला के पति ने थाने में HEAD CONSTABLE के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं SP के आदेश पर आरोपी HEAD CONSTABLE के खिलाफ जांच CO JAITARAN SURESH KUMAR को सौंपी गई है.