मध्य प्रदेश के बैतूल में बहुत ही अनोखा नजारा देखने को मिला जिसमें एक दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ एक ही मंडप में शादी रचा ली. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दूल्हा दो दुल्हनों के साथ फेरे लेते नजर आ रहा है.मध्य प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने अनोखी शादी की। उसने एक ही शादी समारोह में दो युवतियों से शादी की, जिसमें एक उसकी गर्लफ्रेंड थी और दूसरी उसके माता-पिता की पसंद की गई लड़की। इस शादी समारोह के दौरान कई ग्रामीण और परिवार के लोग मौजूद रहे।बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के केरिया गांव में युवक ने एक मंडप में दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिये। इसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के साथ गांव के लोग भी शामिल हुए। यह पहला मौका था जब एक मंडप में दूल्हा एक और दुल्हन दो थीं। दूल्हे ने एक साथ दोनों दुल्हन के साथ शादी की सारी रस्में पूरी की। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, केरिया गांव के आदिवासी युवक संदीप उईके ने होशंगाबाद जिले की एक युवती एवं घोड़ाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव की एक अन्य युवती से एक साथ विवाह किया। युवक भोपाल में पढ़ाई कर रहा था, इस दौरान होशंगाबाद की युवती से उसकी दोस्ती हो गई। इधर, घर वालों ने कोयलारी गांव की युवती के साथ उसका विवाह तय कर दिया।विवाद को दूर करने के लिए तीनों परिवारों एवं समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई। इसमें निर्णय लिया गया कि यदि दोनों लड़कियां युवक के साथ, एक साथ रहने के लिए तैयार हैं, तो दोनों की शादी लड़के से करा दी जाए। इस पर दोनों लड़कियां राजी हो गईं और युवक से शादी करने के लिए तैयार हो गईं।