2020/07/09

BIHAR-नवनिर्मित सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का छपरा विधायक ने किया उद्घाटन

BIHAR-छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता  ने नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 5 मासूमगंज मां सुमेश्वर शिव मंदिर के पास  वीरेंद्र शाह के घर से जमुना चौधरी घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।यहाँ दशकों बाद पक्की सड़क बनने से लोगों में खुशी का माहौल है।स्थानीय निवासियों ने कहा की विधायक जी ने ये सड़क बनवाई है यह वर्षो से उपेक्षित थी हमारा साथ हमेसा विधायक जी के साथ रहेगा.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता  ने कहा कि छपरा  विधानसभा में लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करना मेरी प्राथमिकता रही है। लगातार आवश्यक जगह पक्की सड़क का निर्माण कर लोगों की समस्या का हल किया गया।विधायक ने कहा कि मैं विधायक के तौर पर नहीं आपके सेवक की  तरह कार्य कर रहा हूं। इसका परिणाम है कि जितनी भी आवश्यक योजनाओं को चिन्हित किया गया था सारी की सारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इस दौरान रवि कान्त पांडेय, आसिष पांडेय, मुना सिंह, जादू सिंह, बबलू साह , दीपक गुप्ता, रबी सिंह, समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.

पलटन साहनी की रिपोर्ट