2020/07/20

लिविंग रिलेशन में रह रहें युवक ने अस्पताल में नर्स का किया मर्डर ,शख्स थाने में जाकर बोला-मैंने उसे मार डाला

DESK-MP के अनूपपुर जिले में रविवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई.अपने HUSBAND और बच्चों को छोड़कर एक NURSE अपने प्रेमी के साथ LIVE IN RELATIONSHIP में रहने लगी. 

प्रेमी को कुछ दिनों बाद शक हुआ कि प्रेमिका का किसी और से संबंध है तो वह शख्स ने जिला अस्पताल में नर्स की हत्या की और खुद थाने पहुंच कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया.

थाना प्रभारी narendra paal  ने बताया कि विवाद के दौरान ही manoj इतना तैश में आ गया कि उसने धारदार हथियार से rajni की murder कर दी. Murder के बाद वह नजदीकी थाने पहुंचा और खुद को police के हवाले कर दिया.


ANUPPUR जिला HOSPITAL में पदस्थ ANM RAJNI THAKUR अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर MANOJ KAHAAR  नाम के युवक के साथ रहने लगी थी.