2020/07/20

बिहार लॉकडाउन में होटल बंद कराने गई पुलिस पर हमला, 30 लोगों पर केस हुआ

PATNA-के फतुहा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां लॉकडाउन के दौरान HOTEL बंद कराने पहुंची POLICE TEAM पर HOTEL संचालक समेत कई लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

POLICE  ने आरोपी hotel संचालक pintu और yogendra को पकड़कर जेल भेज दिया हैं।इस मामले में 5 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ fir दर्ज किया गया है।दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सम्मसपुर घाट पर कई होटल संचालक लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर अपना hotel चला रहे हैं। sunday को जब गश्ती police team hotel बंद कराने गई तो कुछ स्थानीय दुकानदार और होटर संचालक भड़क गए और police से भिड़ गए।