2020/07/20

55 वर्षीय अधेड़ को हुआ नाबालिग से प्यार, दोनों ने मंदिर जाकर रचाई शादी

DESK-छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है.नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है।

कोरबा जिले के बालकोनगर में एक 55 वर्षीय अधेड़ को नाबालिग से प्यार हो गया। दोनों ने मंदिर में जाकर पर शादी भी कर ली।इसके बाद अधेड़ नाबालिग लड़की का 5 day तक रेप करता रहा।

इस घटना की मामला परिजनों को मिली तब उन्होंने बालको नगर थाना में अधेड़ के खिलाफ fir दर्ज कराया है।

परिजनो के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। बालकोनगर पुलिस ने अधेड़ को arrest कर लिया है। police आरोपी से पूछताछ कर रही है।