BIHAR-ARWAL-कुर्था अरवल स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया बेनीपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजाराम यादव के 40 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र यादव की तबीयत कई दिनों से खराब चल रहा था.
वही रविवार को इलाज हेतु कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आया था जिससे खांसी बुखार सर्दी की शिकायत थी उसके परिजनों ने कोरोना जांच करने के लिए डॉक्टर से आग्रह कर रहा था .
लेकिन बिना कोई जांच के उक्त मरीज को घर भेज दिया जब मरीज की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने लगी तो आनन-फानन में पुनःशाम सात बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिजनों ने लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों ने आग बबूला हो गए और हो हंगामा करने लगा कुर्सी पेंच को भी तोड़फोड़ करने लगा घटना की खबर सुनकर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार अंचलाधिकारी मनोज कुमार पहुंच मामले को शांत कराया .
वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि सत्येंद्र कुमार को खांसी बुखार हो रहा था जिसे सुबह नौ बजे कोरोना जांच के लिए डॉक्टर से आग्रह करता रहा लेकिन उन्होंने जांच ना करके ही हम लोगों को घर जाने को कहा की 22 तारीख को कोरोना जांच होगा .
वही दुवारा शाम सात बजे ज्यादा तबीयत खराब होने पर हम लोग कुर्था हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया वहीं परिजनों का कहना है कि कोरोना बीमारी से ही सत्येंद्र यादव की जान गई है इसकी जांच होनी चाहिए और उचित मुआवजा मुआवजा मिलनी चाहिए।