BIHAR-CHAPRA जिले में FRIDAY को BJP LEADER MK SINGH की बेटी ने licence revolver से खुद को गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में सदर HOSPITAL लाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया है।
घटना शहर के NAGAR थाना अंतर्गत SALEMPUR मोहल्ले की है।
बताया जा रहा हैं कि BJP LEADER सह STUDY POINT COACHING संचालक MK SINGH की बेटी CHOTI KUMARI अपने FATHER का लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घर के तीसरे मंजिल पर पहुंची और खुद को गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुन घर के लोग छत पर पहुंचे तो देखा कि CHOTI जमीन पर पड़ी और और उसके सिर से खून निकल रहा है। तब उसे hospital भेजा गया।
इस घटना पर परिजन अभी कुछ भी नहीं कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि परिजन से बात की जा रही है। लड़की के होश में आने के बाद बयान लिया जाएगा।